Saturday, July 26, 2008

हिन्दी में भी एकबार

मित्र गन इस साईट पर मैं यह हिन्दी लिखने वाली सॉफ्टवेर से परिचित हुवा। तोह इसीलिए हमने सोचा के चलो एक आध लाइन हमारे राष्ट्रभाषा में भी लिख दिया जाए। दरसल मैंने कभी भी फोर्मल्ली हिन्दी की ट्रेनिंग नही ली थी। अब मैं हिंद पढ़ तो लेता हूँ पर लिखना थोड़ा मुश्किल होता हैं । लेकिन यह वाला feature काफी लाभदायक सवित हो रहा हैं । चलिए एक सन्डे थोडी सी हिन्दी भी सिख लेंगे इस बाहाने। अगर आप को भी मेरी जैसी प्रॉब्लम है तोह यह ज़रूर चेक आउट करें।
आज के लिए बस इतनी सी हिन्दी काफ़ी होगी।
मैं चलता हूँ
Ta ta ।

1 comment:

Anonymous said...

yeh bahut hi barhiya kaam kiya aapne....